देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

समान काम समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। सरकार की ओर से सुध न लिए जाने से आहत उप कर्मियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास कूच का एलान किया है। मंगलवार को सहस्रधारा रोड पर स्थित एकता विहार में उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले उनका धरना जारी रहा।

प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से उपनल कर्मचारियों की अनदेखी किए जाने से कर्मचारियों में रोष है। धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों की सहमति पर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कूच किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। धरने में मुख्य संयोजक आंदोलन में महेश भट्ट, महामंत्री हेमंत रावत, विनोद गोदियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविंद्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार आदि शामिल थे।

ओला-उबर टैक्सी की हड़ताल जारी है

ओला और उबर ऐप टैक्सी सेवा के लगभग दो हजार टैक्सी चालक और परिचालक भी मंगलवार को हड़ताल पर थे, उन्होंने किराया वृद्धि और समझौते की शर्तों को फिर से तय करने की मांग की। डिवाइस बंद होने के कारण यात्री अपनी बुकिंग ही नहीं कर पाए । चालकों ने कहा है कि हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी।

ऐप-आधारित टैक्सी सेवाएं मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं । ईंधन की कीमतों में वृद्धि को कम करने के लिए और कंपनी और संचालकों के बीच समझौते को संशोधित करने की मांग को लेकर संचालकों ने सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की। हड़ताल के कारण सुबह के समय कार्यालय जाने वाले और दिन में बाजार जाने व जरूरी काम करने के लिए टैक्सी इस्तेमाल करने वालों को दिक्कत उठानी पड़ी। संचालकों ने रेस कोर्स में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं और इससे उनके कारोबार पर असर पड़ा है। चालकों का कहना है कि किराया बढ़ाया जाना चाहिए।