हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 11 अप्रैल से रामनगर से आगरा फोर्ट तक साप्ताहिक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित होने जा रही है। जो 30 जून तक चलेगी । इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। साथ ही, यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

वास्तव में, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए, रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 05056/05055 का संचालन किया जा रहा है। इसका संचालन 11 अप्रैल से 30 जून 2021 के बीच होगा । ऐसी स्थिति में, रामनगर से आगरा और रामनगर से आगरा आने- जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। इस ट्रेन की संरचना में 2 एसएलआरडी, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी , 6 शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोचों समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे ।

ये होगा शेड्यूल-

रामनगर-आगरा फोर्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 05056 प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 11 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या स्टेशन समय
05056 रामनगर 19.50 बजे प्रस्थान
लालकुंआ 21.47 बजे
बरेली सिटी 23.43 बजे
बरेली जंक्शन 23.58 बजे
बदायूं 12.40 बजे
उझानी 12.58 बजे
सोरों शूकरक्षेत्र 01.28 बजे
कागसंज 02.02 बजे
हाथरस सिटी 02.57 बजे
मथुरा जं. 04.10 बजे
आगराफोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को संचालित होगी।
ट्रेन संख्या स्टेशन समय
05055 आगरा फोर्ट 20.40 बजे प्रस्थान
मथुरा जं. 22.50 बजे
मथुरा कैंट 23.5 बजे
हाथरस सिटी 23.45 बजे
दूसरे दिन सिकन्दरा राव 24.20 बजे
कासगंज 01.05 बजे,
सोरों शूकरक्षेत्र 01.24 बजे,
ऊझानी 01.52 बजे,
बदायॅू 02.05 बजे,
बरेली जं. 03.05 बजे छूटेगी।
लालकुंआ सुबह 5.20 बजे छूटकर
रामनगर पहुंचेगी 7.20 बजे आगमन