उत्तरकाशी, Pahaadnews Team:

पिछले दिनों श्री मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ गोष्टी का आयोजन कर सभी को नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति पूर्व से चलाये जा रहे अभियान को और भी अधिक प्रभावी तरीके से चलाते हुये नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे गत रात्री को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सन्दिग्ध वाहन/ व्यक्तियों के प्रति चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था चैकिंग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई संदिग्ध वाहन की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (UK08AE-1786) को रोका गया जिसमें जनपद हरिद्वार निवासी 03 व्यक्ति सवार थे, पुलिस द्वारा गहनता से तलाशी लेने व पूछताछ करने पर उनके कब्जे से 15.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग रुडकी (हरिद्वार) के रहने वाले हैं तथा यहां पर हम लोग वैल्डिंग आदि का काम करते है जिसकी आड में वह लोग यहां पर स्मैक को भी बेचते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है, मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त इस प्रकार है
1- उसमान खान पुत्र आबाद अली निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
2-शौकीन पुत्र आबाद अली निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
3-शोयब अली पुत्र समशेर अली निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली
बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500रू के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
पुलिस का कहना है की नशे के विरुध्द उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, नशे के कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा।