पुरोला, उत्तरकाशी :
श्री लोकेन्द्र सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी वार्ड नं0 06 नगर पंचायत पुरोला द्वारा थाना पुरोला पर एक लिखित तहरीर अपनी मोटर साईकिल सं0-UK-10-9447 व वादी श्री रविन्द्र पुत्र श्री गिरवन लाल निवासी पुरोला द्वारा अपनी मो0सा0सं0 DL9SAJ-5539 के रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में एवं वादी श्री दिनेश पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नोगांव द्वारा अपनी मो0 सा0 सं0-UA07N-7751 के रात्रि में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में चौकी नोगाँव पर लिखित तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द चोरी की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को अभियोग के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी बडकोट महोदय के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री प्रदीप तोमर के नेतृत्व में चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई।

पुलिस टीम के द्वारा ठोस सुरागरसी/ पतारसी करते हुये दिनांक 14-01-2021 अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम जगूडी पुत्र राजाराम जगूडी निवासी ग्राम गैण्डा हुडोली थाना पुरोला उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष को स्थान अंगोडा बैण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई मो0सा0 सं0- UK-10-9447 को बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अन्य दो मो0सा0 को भी चुराया जाना बताया गया फलस्वरुफ आज दिनाँक 15/01/2021 को अभियुक्त की निशादेही पर स्थान लिसा डिपो नौगाँव पुरोला रोड के पास गदेरे से चोरी की गई अन्य दो मो0सा0 को भी बरामद किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बरामद करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु उक्त पुलिस टीम को 2500/- पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।