देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

Education Minister अरविंद पांडे ने साफ किया कि state में स्कूलों को Central Government के दिशानिर्देशों के अनुसार ही खोला जाएगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर सरकार इस पर विचार करेगी। Education Minister ने कहा कि वर्तमान में छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए देखा जाएगा जब हालात सामान्य होंगे तभी इस पर विचार किया जाएगा। फिलहाल स्कूलों में अवकाश हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में दोनों प्रकार की संभावनाओं के आधार पर पढ़ाई सुचारु रखने की कार्ययोजना बनाई जाए।

जो Students online medium से जुड़ रहे हैं, उन्हें online medium से और बेहतर सुविधा देनी होगी। जो online system से नहीं जुड़ पाए, उनके लिए भी प्रभावी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मालूम हो कि government ने दो नवंबर से बोर्ड परीक्षा वाली 10 और 12 वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिया है। लेकिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभिभावक और छात्र स्कूल आने से हिचक रहे हैं। Education Minister ने कहा कि 10 और 12 वीं कक्षा में आने के लिए अभिभावकों की सहमति को अनिवार्य शर्त रखा गया है। आगे भी सरकार और अभिभावक मिलकर ही तय करेंगे।