कहते हैं जब इंसान का समय आ जाता है तो भगवान भी उसकी मदद नहीं कर सकता। ऐसा ही मामला आज हरिद्वार में देखने को मिला जहां एक महिला अचानक ही एक तेज रफ़्तार बस की चपेट में आ गई। और उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बस ड्राइवर की लापरवाही को भी साफ तौर पर देखा जा सकत है।

ये था पूरा मामला
दरअसल हरिद्वार के लक्सर रोड पर पदार्था ग्राम स्थित योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि फ़ूड पार्क परिसर में एक महिला बस के पास से गुजर रही थी। कि तभी अचानक बस ड्राइवर ने यू टर्न लिया और तेज रफ़्तार में बस को आगे बढ़ाता चला गया। वहीं बस के बिलकुल करीब से गुजर रही महिला उस बस की चपेट में आ गई और बस के भारी भरकम पहियों से कुचल गई। वही बस के आगे बढ़ते ही वहां मौजुद लोगों ने जब ये हादसा देखा तो उनकी सांसे रुक गईं और वे दौड़ कर महिला को देखने पहुंचे। सड़क पर पड़ी महिला बुरी तरह से तड़प रही थी। वही इस घटना का पूरा वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वहीं ये वीडियो देख कर हर किसी के होश उड़ गए।

महिला की मौत से भड़के परिजनों ने की नारेबाजी
लापरवाही के चलते हुई महिला की मौत से मृत महिला के परिजन भड़क गए। और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में फ़ूड पार्क के गेट पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओ को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही इस दौरान फैक्ट्री मैनेजमेंट ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से बातचीत की जिसका कोई फायदा नहीं दिखा। वहीं भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल सिंदे ने मृतका के परिजनां के लिए 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग रखी है। वहीं उन्हांनें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांग पूरी नही होती है तो वह गेट पर ताला लगाकर मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखेंगे। वहीं दूसरी ओर मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।