कोतवाली पटेलनगर, देहरादून PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून में विगत कुछ माह से (जनपद) district में वाहन चोरियों की बढती हुयी घटनाओ की रोकथाम एंव अनावरण हेतु (डा0 योगेन्द्र सिंह रावत) Dr. Yogendra Singh Rawat , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Dehradun (देहरादून) द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती (श्वेता चौबे) Shweta Choubey के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी सदर (श्री अनुज कुमार) Shri Anuj Kumar के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे थाना पटेलनगर पर टीम गठित की गयी थी, उक्त टीम के सदस्य उ0नि0 (नवीन जोशी) Naveen Joshi मय पुलिस बल के बाम्बे बाग तिराहा भण्डारी बाग पर दिनांक12/01/2021 को रात्रि वाहन (चैकिंग)checking कर रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान सहारनपुर रोड की तरफ से समय करीब 22.30 बजे एक मोटर साईकिल सं0 UK07AK 3546 Splendor Plus (स्पलेन्डर प्लस) सामने से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा हाथ से रोकने का इशारा किया तो (मोटर साईकिल) Motorcycle सवार द्वारा मोटर साईकिल धीमा कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंचते ही अचानक एक्सिलेटर तेज कर भागने का प्रयास किया गया। शक होने पर मौके पर मौजूद (पुलिसकर्मियो) Policemen द्वारा पीछे से (मोटर साईकिल) Bike पर झपटकर उसे रोक लिया गया । उ0नि0 नवीन जोशी द्वारा मोटर साईकिल सवार से (मोटर साईकिल) Motor Cycle के कागजात मांगते हुये भागने का कारण पूछा तो (चालक) Driver (मोटर साईकिल) motor cycle के कागज दिखाने मे असमर्थ रहा तथा घबराते हुए बताया कि, यह मोटर साईकिल चोरी की है, जिसे मैंने पटेलनगर स्थित इन्फील्ड बुलट मोटर साईकिल के शो रूम के बाहर से चुराया था। आज इसको लेकर मैं अपने घर नागला इमरती जा रहा था, जहाँ पर मैंने चोरी की और भी मोटर साईकिलों को चुराकर खडा किया है। उक्त युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम (मुज्जमिल पुत्र शकील) Mudjamil Son Shakeel निवासी गाँव Nagla (नगला) इमरती थाना सिविल लाईन (रूडकी) Rudki District (जनपद) हरिद्वार बताया गया।

उक्त अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां आरोपी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, काफी समय से मैं मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हूँ तथा मेरे द्वारा अब तक देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटर साईकिलें चोरी की गयी हैं। उक्त मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद कुछ (मोटर साईकिलो) Motorcycles को मैने अपने घर पर तथा कुछ (मोटर साईकिलो) Motorcycles को अपने साथी (अमजद पुत्र अजमल ) Amjad son Ajmal निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, (जनपद) District (हरिद्वार) Haridwar के घर पर खडा किया है। मैं सिर्फ (स्प्लेन्डर बाईक) Splendor Bike ही चोरी करता हूँ ,क्योकि (स्पलेन्डर मोटर साईकिल) Splendor Motor Cycle का (लॉक) Lock आसानी से खुल जाता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है, इसके लिये मैंने कई मास्टर चाबियां बना रखी हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 06 मोटर साईकिल उसके घर नगला इमरती से बरामद की गयी तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त अमजद की गिरफ्तारी हेतु टीम को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा व थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को उसके जुर्म धारा 411/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए रूडकी से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर (लण्ढौरा कस्बा) Landhaura town से 05 अन्य (मोटर साईकिल) Motor Gycle बरामद किया गया। अभियुक्त (अमजद) Amjad द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि मुज्जमिल के द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को हम दोनो मिलकर इक्ट्ठा कर रहे थे। हम दोनो ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं तथा बडा परिवार होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी, जिस कारण हमारे द्वारा चुरायी गयी उक्त मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी। मै मुज्जमिल को इस काम के लिये प्रोत्साहित करता था, पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों से उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में (वाहन) Vehicle चोरी का अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों व अन्य (जनपदों) Districts से जानकारी की जा रही हैं। साथ ही दोनो अभियुक्तगणो के (आपराधिक इतिहास) Criminal History की भी जानकारी की जा रही है, दोनो अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1- (मुज्जमिल पुत्र शकील) Mujamamil Son Shakeel निवासी गाँव नागला इमरती, थाना कोतवाली (रूडकी) Rudki , जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष।
शिक्षा -अनपढ व्यवसाय – राजमिस्त्री (मुख्य अभियुक्त)
2- अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौर कस्बा थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष। शिक्षा 9th फेल व्यवसाय – पेन्टर (सह- अभियुक्त)

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है

1- मु0अ0सं0 22/2021 धारा 379/411/120बी कोतवाली पटेलनगर, देहरादून।
2- मु0अ0सं0 19/2021 धारा 379/411 भादवी कोतवाली नगर, देहरादून।

निर्देशन / मार्गदर्शक राजपत्रित अधिकारी –

1- श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून
2- श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, देहरादून

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

1- श्री प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- व0उ0नि0 श्री भुवन चन्द पुजारी, कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 श्री नीरज कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
4- उ0नि0 (श्री नवीन जोशी) Shri Naveen Joshi, चौकी प्रभारी बाजार, (पटेलनगर) Patel Nagar
5- कानि0 (जितेन्द्र कुमार, कोतवाली पटेलनगर ) Jitendra Kumar, Kotwali Patel Nagar, Dehradun (देहरादून) (विशेष प्रयास)
6- कानि0 (आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर, देहरादून) Ashish Negi Kotwali Patel Nagar, Dehradun ( विशेष प्रयास)
7- कानि0 योगेश कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
8- कानि0 राजीव कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
9- कानि0 चमन कुमार, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
10- कानि0 इकबाल मलिक, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून