हल्द्वानी,
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तस्वीर भले ही साफ नहीं हुई हो लेकिन प्रशासनिक अमला इसकी तैयारी में जुट गया है। इन दिनों वार्डांे में घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का कार्य शुरू चल रहा है। यह कार्य आठ दिसंबर तक चलेगा। इधर इस महत्वपूर्ण कार्य में लगे संगणकों को परेशानी हो रही है। पता चला है कि संगणकों को पूर्व में बनी मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर निकायवार नई निर्वाचक नामावलियां तैयार की जानी है। इसके तहत बीते दो नवंबर से प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार नौ दिसंबर से प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी, यह कार्य 13 दिसंबर तक चलेगा। 16 जनवरी से दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। दो फरवरी को निर्वाचक नामावली जनसामान्य के लिए प्रकाशित कर दी जाएगी।
नये सिरे से होगी गणनारू एसएनए
हल्द्वानी। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि निर्वाचक नामावलियां बनाने के मद्देनजर गणना की जा रही है। इसमें 286 कर्मचारी लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि हर बार निकाय चुनाव में नई नामावली तैयार किये जाने का प्रावधान है, इसलिए संगणकों को पुरानी सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।


Recent Comments