देहरादून: उत्तराखंड में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.मगलवार को भी राज्य में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है. मगलवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 62 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस साल जनवरी से अब तक 13 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

1 जनवरी, 2023 से उत्तराखंड में कोरोना के 2,789 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 2,555 ठीक हो चुके हैं। जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है.

आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 4, चमोली में 2, देहरादून में 32, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 9, पौड़ी गढ़वाल में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 1 और उत्तरकाशी में 5 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 221 हो गई है.

वहीं अगर कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में कोरोना के 221 मरीज हैं. अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 8, चमोली में 15, चंपावत में 8, देहरादून में 86, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 47, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 6 एक्टिव केस हैं ।

संपर्क रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने की