देहरादून : शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 366 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 409 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 86 लोग संक्रमित पाए गए।

देहरादून जिले में 48, नैनीताल में 19, अल्मोड़ा में 6, हरिद्वार में 5, उधमसिंह नगर में तीन, बागेश्वर व टिहरी में दो-दो, पौड़ी जिले में एक मरीज मिला है। 103 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 366 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक जनवरी 2023 से अब तक कोरोना के 1937 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 1560 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. उत्तराखंड में एक जनवरी 2023 से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए है. लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसके साथ ही केंद्र जल्द ही कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकता है। उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के मुताबिक राज्य के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी करेगी। उत्तराखंड सरकार को सबसे ज्यादा चारधाम यात्रा की चिंता है। ऐसे में सरकार नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।