हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सितारगंज में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए 40 एकड़ भूमि का चयन किया गया है, जहां राज्य सरकार 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इससे दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

शुक्रवार को हल्द्वानी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जोशी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से काशीपुर में 133 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर में 170 करोड़ के निवेश से 10 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना है. काशीपुर में प्रस्तावित एरोमा पार्क में एक हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। सैनिकों से जुड़े मसले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीर नारियों को दी जाने वाली सहायता राशि व बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाने पर मंथन कर रही है।
भीमताल में फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है ताकि सिडकुल के भीतर अधिक से अधिक उद्यम स्थापित किए जा सकें. उन्होंने उद्योग महाप्रबंधक को भीमताल औद्योगिक क्षेत्र में भूमि उपयोग में बदलाव के निर्देश दिए। इससे वहां फाइव स्टार होटल बनाने की राह आसान हो जाएगी। सीएम स्वरोजगार योजना के तहत प्रवासियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए गए। फतेहपुर में सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावास बनवाने वाले सैनिक कल्याण अधिकारी से भूमि चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।
हस्तशिल्प सम्मानित

मंत्री ने जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर रहीं निशा आर्य को छह हजार, दूसरे स्थान पर रहीं धानिका तिवारी को चार हजार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर रुचि नैनवाल, पूजा आर्य, निहारिका तिवारी, सरिता बिष्ट को भी प्रोत्साहित किया गया।