देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM
पूर्व मंत्री माननीय नारायण सिंह राणा जी अंतरास्ट्रीय ज्यूरी कोच श्री सुभाष राणा जी के नेतृत्व में थौलधार एवं जौनपुर के भाजपा कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी एवं माननीय पेयजल मंत्री श्री विशन सिंह चुफाल जी से भेंट की
माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय पेयजल जी ने बहुत जल्द समस्याओं के निराकरण का आस्वाशन दिया
- कांडी पम्पिंग योजना के स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है जल्द DPR बनाने का निर्देश माननीय मुख्यमत्री जी और पेयजल मनीरी जी ने दे दिए है
- नैनबाग , थत्यूड़ , थौलधार सकलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति और प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रो में एक एक एम्बुलेंस की तैनाती ताकि क्षेत्र की गर्ववती माताओं बहनो एवं बुजुर्गों को इलाज के लिए देहरादून न जाना पड़े
- यमुना पम्पिंग योजना से केम्पटी और केम्पटी फाल को लाभान्वित करने के आस्वाशन मिला !


Recent Comments