देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
पर्यटकों के लिए कॉर्बेट और राजाजी और अन्य राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर कब खुलेंगे इसका फैसला 29 जून को होगा। राज्य के वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग के अनुसार कोविड कर्फ्यू के संबंध में सरकार की ओर से जारी होने वाली मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) के आधार पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा ।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होने के बाद राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्य और चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे । इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और राज्य में लागू कोविड कर्फ्यू में काफी रियायतें दी गई हैं. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बाजार खुले तो सरकारी दफ्तर भी खुल गए हैं. इतना ही नहीं सरकार ने राज्य के सभी छह राष्ट्रीय उद्यान, सात अभ्यारण्य, चार संरक्षण भंडार साल भर पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है. अब तक संरक्षित क्षेत्रों में हर साल बरसात के मौसम में कोई पर्यटन गतिविधि नहीं होती है। हालांकि देहरादून और नैनीताल के चिड़ियाघर साल भर खुले रहते हैं।
मुख्य वन्यजीव वार्डन जेएस सुहाग ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य, संरक्षण रिजर्व और चिड़ियाघर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पर्यटकों के लिए खोला जाना है या कुछ और दिनों के लिए बंद करना है, इस पर 29 जून को फैसला लिया जाएगा. फिर कोविड कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार की एसओपी भी आएगी। उसी के मुताबिक फैसला लिया जाएगा।


Recent Comments