बागेश्वर , PAHAAD NEWS TEAM

जिला पंचायत परिसर में सदस्यों का धरना -प्रदर्शन जारी है. जिला पंचायत के सदस्यों का कहना है कि पंचायती राज अधिनियम के विपरीत जिला पंचायत अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी सदन चला रहे हैं. योजना एवं अन्य समितियों का कार्यकाल जनवरी माह में समाप्त हो गया है। कई बार समितियों के पुनर्गठन की मांग करने के बाद भी आज तक कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भी पंचायत सदस्यों को अपना समर्थन दिया।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को सही ठहराते हुए कहा कि पंचायत सदस्यों के बजट को अध्यक्ष द्वारा लेना गलत है . सभी सदस्य समान हैं, जो पंचायती राज अधिनियम में भी लिखा गया है। उधर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर बजट का गलत वितरण किया जा रहा है. नियम के विरुद्ध बजट का 55 प्रतिशत बजट अध्यक्ष के विवेकाधीन रख दिया ।

जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि 15वें वित्त की कार्ययोजना बिना सदस्यों से प्रस्ताव मांगे बगैर अपने कार्यकर्ताओं से कार्यों का प्रस्ताव मंगवाकर योजना अपलोड कर दी गई है . सदन में केवल एक कर्मचारी की पदोन्नति का प्रस्ताव पारित होने के बाद भी दो अन्य कर्मचारियों को भी पदोन्नत किया गया। जिला पंचायत में कार्यरत स्थायी चालकों से गाड़ी न चलवाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से चलवाई जा रही है । मनमाने ढंग से टीए, डीए निकाला जा रहा है। हर जगह वित्तीय अनियमितता की जा रही है । जिसकी जांच होनी चाहिए।