देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद सियासत गरमा गई है. तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। तीरथ सिंह रावत ने कल रात 11.16 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, बैठक में तय होगा कि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?
बता दें कि बीजेपी के सभी विधायकों को विधायक दल की बैठक में शामिल होने को कहा गया है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद भले ही तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा देना सही समझा, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमलावर मुद्रा में है. साथ ही विपक्ष शब्दभेदी बाण चलकार बीजेपी को घायल करने में जुटा है.
आपको बता दें कि राज्य में भाजपा सरकार पांच साल पहले ही दो मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। वहीं, तीसरे के लिए सत्ता पर काबिज होने की तैयारी की जा रही है। तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से राजनीतिक बवाल चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? वहीं इस वैधानिक संकट में हाथ से नहीं जाने देती है और केंद्र और राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.
मुख्यमंत्री की दौड़ में इन नेताओं के नाम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर बदलने जा रहा है। वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक कारणों से राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नए मुख्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह और सतपाल महाराज समेत पांच नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पद की रेस में रीतू खंडूरी और खटीमा विधायक पुष्कर धामी समेत बिशन सिंह चुफाल का भी नाम आ रहा है .


Recent Comments