देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
राजनीति में कब, क्या बदलेगा, यह तय नहीं है. यह सब शनिवार को उत्तराखंड में देखने को मिला। जब भाजपा आलाकमान ने राजनीतिक पंडितों के ‘गणित’ को दरकिनार करते हुए राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी के नाम को फाइनल कर दिया। जिसके बाद रस्म अदायगी के तौर पर विधानमंडल की बैठक में धामी के नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जताई. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
तीरथ सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी चुने गए हैं. पुष्कर सिंह धामी आज राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा होने के बाद पहले वे कल ही शपथ लेने वाले थे, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया.
पुष्कर सिंह धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री और कुमाऊं मंडल से पांचवें और भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी राज्य के सबसे युवा सीएम भी बन जाएंगे। पुष्कर सिंह धामी आरएसएस के करीबी माने जाते हैं और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
साथ ही पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक चुने जा चुके हैं और उनका जन्म एक फौजी परिवार में हुआ था। इस बार उनके नाम पर सीएम पद की मुहर लगी है, जिससे कुमाऊं मंडल में जश्न का माहौल है.


Recent Comments