देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

11वें सीएम पद की शपथ लेते ही पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में नजर आए. शपथ ग्रहण खत्म होते ही रविवार को धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मंत्री सुबोध उनियाल ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजभवन में शपथ ली। वहीं उनके साथ 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र गढ़वाली भवन में धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई.

करीब 2 घंटे तक चली कैबिनेट बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कैबिनेट की बैठक में युवाओं के रोजगार से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा हुई. वहीं, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नए कैबिनेट के फैसलों की विस्तृत जानकारी देंगे.

बैठक में युवाओं के हितों और उत्तराखंड की जरूरतों को लेकर निर्णय लिए गए। इसके साथ ही बैठक में कई संकल्प भी लिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड सेवाओं में सुधार पर भी चर्चा हुई और राज्य में रोजगार सृजन पर मंथन हुआ है. साथ ही रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने पर भी सहमति बनी।