नैनबाग :
धनोल्टी विधान सभा के अंतरगत नैनबाग तहसील के विरोड़ गांव के रहने वाले इंद्रदेव डोभाल राजनतिक और समाजसेवी का निधन, वो अभी
टिहरी जिला कांग्रेस पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे उनके निधन से छेत्र में शोक की लहर। उन्होंने राजनीती में विभिन्न पदों पर रहकर समाज सेवा की, इंद्रदेव डोभाल पिछले कई वर्षो से राजनीती और सामजसेवी से रूप में सक्रिय थे, उनके निधन पर जौनपुर छेत्र में शोक की लहर है। इससे पूर्व में वो जेस्ट प्रमुख और ग्राम प्रधान के रूप में समाज को अपनी देवांए दी। उनका नैनबाग और जौनपुर छेत्र के लिए विशेष सहयोग रहा है। क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दे रहे है।
उनहोंने स्वर्गीय श्री सरदार सिंह रावत के साथ नैनबाग और जौनपुर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काफी काम किया। नैनबाग में कोई भी कार्यकर्म होता था तो उनकी विशेष भूमिका रहती थी।
डॉ वीरेंदर सिंह रावत बताते है की वो एक बहुत ही सुलझे हुए इंसान थे और बताते है की उनका जाना सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है ।


Recent Comments