ऋषिकेश , PAHAAD NEWS TEAM

सर्राफा कारोबारी की पत्नी से ठगी करने वाले पाखंडी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ रॉबिन खलीफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया है. कोतवाली पुलिस के आवेदन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है.

आपको बता दें कि पाखंडी बाबा प्रियव्रत अनिमेश ने एक सर्राफा कारोबारी की पत्नी के इलाज के नाम पर लाखों रुपये ठगे थे. वहीं, 11 जुलाई को एक सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा निवासी पाखंडी बाबा प्रियव्रत अनिमेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

हालांकि इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी ढोंगी बाबा की अतिरिक्त न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश मनमोहन सिंह के न्यायालय में सुनवाई हुई, पाखंडी बाबा को 16 से 18 जुलाई तक पुलिस हिरासत के आदेश जारी किए गए हैं.

ऋषिकेश के पुलिस अधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि अदालत से 3 दिन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब आरोपी प्रियव्रत अनिमेश से कारोबारी की पत्नी से ठगे गए आभूषण और नकदी बरामद करने के लिए पूछताछ करेगी. साथ ही उसके ठिकानों पर छापेमारी भी की जाएगी.