कांडी :
आज श्रावण संक्रांति मेला 16 जुलाई 2024 को देवीकोल थात पूजा विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ हवन आहुति देकर देवी भगवती ,भद्रकाली के ध्वज (झंडा) चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली,सुख,समृद्धि की मंगलमय कामनाएं की प्रार्थना की। सिलवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आयें ढ़ोल,दमआऊं रणसिंघा की धुन से देवता की डोलियां का अवतरण हुआ, इसके साथ ही मेले में लोक संस्कृति का प्रदर्श हुवा जिसका की मेले में आये लोगो ने उसका आनंद लिया। इस अवसर पर जौनपुर की पारम्परिक निर्त्य रासों,तांदी में लोग खूब नाचें ।
इस अवसर पर हरेला लोकपर्व कार्यक्रम का भी आयोजन किया है और विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रागण में विरक्षारोपण किया गया। साथ साथ में जो विगत वर्षो में पेड़ लगाए गए थे उनका भी निरीक्षण किया उनकी निराई,गुड़ाई,करवाई गयी।

समिति के कोषाध्यक्ष नागेंद्र रावत,महासचिव नागेंद्र राणा, ने बताया आज जो पौधे लगाए गए वो वन विभाग की सहयोग से प्राप्त हुएं हैं, और इस कार्यकर्म विशेष सहयोग रामचंन्द्र रावत प्रधान कांडी,मोहन भंडारी,नरेश राणा का रहा है ।
इस अवसर पर पं प्रदीप नौटियाल जी, पुजारी राकेश बिज्लवाण, समिति के कोषाध्यक्ष नागेंद्र रावत,महासचिव नागेंद्र राणा,रामचंन्द्र रावत प्रधान,अर्जुन पंवार,गम्भीर सिंह,बिक्रम रावत सुरासू संदीप,जितेंन्द्र,दीपक,रमल रावत,सुनील ,बलदेव, नरेश,बिक्रम,अर्जुन कुंवर,रणवीर तोमर,सुरेश रावत,रोशन रावत रणजीत रावत, गेदादास,बचनदास,श्यामदास,रामसिंह रावत, टिकम सिंह,प्रविदरावत,किशनसिंह,बिनोद रावत,आदि सहयोगी उपस्थित रहें ।
Recent Comments