मसूरी :

मसूरी की शांत पहाड़ियों में आज का दिन गमगीन कर देने वाला था। पुलिस को कंट्रोल रूम से सुबह की सूचना मिली कि भदराज मंदिर रोड पर एक स्कूटी खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को यह देखकर धक्का लगा कि स्कूटी पर सवार दो नौजवान छात्र, शहवाज और शिफॉन, खाई में गिरे हुए थे। दोनों की उम्र महज 19 साल थी और वे उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे—शहवाज B.B.A का छात्र था और शिफॉन LAW का।

घटनास्थल की खामोशी को तोड़ते हुए फायर सर्विस भी वहां पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद, दोनों छात्रों को खाई से बाहर निकाला गया। लेकिन शिफॉन की हालत गंभीर थी। जैसे ही उसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में ही उसकी जिंदगी की डोर टूट गई।

यह हादसा उन सपनों को भी साथ ले गया जो इन नौजवानों ने संजोए थे। भदराज मंदिर रोड की ढलानों ने एक और मासूम जीवन को लील लिया।