मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में 400 से ज्‍यादा परिवार को राशन वितरित किया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का संकल्प है कि कोविड के इस दौर में कोई भूखा न रहे।

यह राशन वितरण सम्मानित मंडल अध्यक्ष मसूरी मोहन पेटवाल के अध्यक्षता में हर जगह अयोजित किया गया है राज्यमंत्री टीडी भूटिया जी के प्रयासो पर 100 से ज्यादा लोगो को राशन दिया गया | इस अवसर पर शहीद दुर्गामल्ल नगर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग एव मसूरी मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एव मंत्री भी वही उपस्थित रहे |

हर तरह से मदद कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे रहे। जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में रह रहे थे तो उस भीषण परिस्थिति में भी घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों के पास पहुंच रहे थे | जरूरतमंदों के बीच भोजन, कपड़ा और पानी सहित अन्य सामग्री वितरित करते रहे । चौक-चौराहों सहित स्लम बस्तियों में लोगों के घर-घर जाकर पका भोजन व राशन पहुंचाकर सेवा भाव में जुटे रहे ।