देहरादून : उत्तराखंड में बेलगाम अपराधियों के हौसले चरम सीमा पर है। यहाँ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते पुलिस भी इनसे निपटने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही। उत्तराखंड में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. बदमाश जिस भाषा में बोल रहे हैं पुलिस भी उसी भाषा में जबाव भी दे रही है. जिसकी एक झलक राजधानी देहरादून में दिखी जहाँ पुलिस ने चमोली के गैरसैंण स्थित पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का खुलासा किया है। दरअसल गैरसैंण स्थित पोस्ट ऑफिस में बीती 11 जुलाई की रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर 32 लाख से अधिक की चोरी की थी. इस मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि गैरसैंण जैसे पहाड़ी क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी के मामले को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर चमोली पुलिस सहित एसटीएफ की टीम का गठन किया गया था. 30 जुलाई 2021 को मैनुअल पुलिसिंग के साथ सर्विलांस की मदद से इस चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को काशीपुर के कुंडेश्वरी से जबकि एक आरोपी को सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दे डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को इनाम के तौर पर 10 हजार रुपए देने की घोषिणा की है।