टिहरी :
आज दिनांक 02/03/2025 की वर्तमान अध्यक्ष श्री डी० पी० सेमली की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद शाखा – टिहरी की नवीन कार्यकारिणी का गठन से सम्बंधित बैठक का आयोजन होटल नैन्सी में आहूत की गई जिसमे की घटक संघो के विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों की वर्षों से लम्बित मांगें एनसीपी (10,16,26),OPS आदि प्रमुखता से उठायी गयी।
उसके पश्चात बैठक में सर्वसहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया
श्री भगवान सिंह राणा – अध्यक्ष
जयवीर सिंह रांगड – जिला मंत्री
श्रीमती दीपिका तिवाडी – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री किशान सिंह चौहान- सप्रेक्षक
श्री विनय बहुगुणा – कोषाध्यक्ष
आशिष जोशी – सहकोषाध्यक्ष
श्री डी० पी० सेमल्टी – सरक्षक
श्री अजयपाल पंवार – सरक्षक
श्री सतेन्द्र चौहान – सरक्षक
सर्वसहमति से चयनित नवीन कार्यकारिणी को किशन सिंह चौहान सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण करवायी गई। बैठक में श्री दीपक गुसाई (पंचयती राज ), पंकज उनियाल, रामेश्वरी नेगी (पंचयती राज), डॉ किरण राणा, निर्मला पवार, रजनी भट्ट (बाल विकास विभाग), सुनील कलेठा (ग्राम्य विकास विभाग) के अतिरिक्त कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग आदि विभागों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Recent Comments