हिमवंत कवि चंद्र कुंवर वर्त्वाल स्मृति समारोह

मसूरी। कल मसूरी में बरसों बाद चंद्रकुंवर बर्तवाल शोध संस्थान मसूरी के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शूरबीर सिंह भण्डारी और उनकी टीम ने हिमालय के छायावादी कवि चंद्रकुंवर बर्तवाल की स्मृति में यहां लायब्रेरी स्थित होटल विष्णु पैलेस सभागार में एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया।हाल खचाखच भरा था।

समारोह के मुख्य अथिति, मुख्यमंत्री के अपर सचिव, महानिदेशक सूचना एवं लोक-संपर्क विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस माननीय बंशीधर तिवारी थे।उन्होंने कहा कि हिमकवि चंद्र कुंवर वर्तवाल ने मात्र 28 साल की उम्र में महान कविताएं रच डाली।उनके साहित्य और उत्तराखंड के लोक साहित्य को संजोने के प्रयास किए जायेंगे।उन्होंने शानदार बात कही कि हर घर में एक मोबाइल फ्री कक्ष होना चाहिए, जहां परिवार के सदस्य मोबाइल के बिना एक दूसरे से बातचीत करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मसूरी पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने लोककवि को याद किया और कहा कि चंद्रकुंवर बर्तवाल शोध संस्थान मसूरी को स्थान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। शानदार संचालन अनिल गोदियाल ने किया।समारोह को शूरबीर सिंह भंडारी, अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक प्रोफेसर गणेश शैली, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी, महामंत्री सुरेन्द्र डसीला, वरिष्ठ पत्रकार इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी,पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, रिटायर्ड डीआईजी एसपी चमोली आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर चंद्रकुंवर बर्तवाल शोध संस्थान, मसूरी के तत्वावधान में मुख्य अथिति माननीय बंशीधर तिवारी ने अपने अपने क्षेत्र में दिये गये योगदान के लिए मसूरी ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल, समाजसेवी आशीष गोयल,हिलबर्ड स्कूल के चैयरमेन प्रदीप द्विवेदी,सोहम हिमालय संस्था के समीर शुक्ला,मसूरी गर्ल्स स्कूल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, समाजसेवी धनप्रकाश अग्रवाल,संस्थान के महासचिव नरेंद्र पडियार, संयोजक उपेन्द्र लेखवार, पुष्पा पडियार,कविता भण्डारी,विजय रमोला,जगजीत कुकरेजा,अंशुल गोयल,सभासद शिवानी भारती, गोरी थपलियाल,प्रदीप भंडारी, राजेन्द्र रावत, नागेन्द्र उनियाल समैत भारी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक, बहने व विभिन्न स्कूलों की छात्राएं उपस्थित थी ।भव्य समारोह आयोजित करने के लिए चंद्र कुंवर वर्तवाल शोध संस्थान मसूरी के अध्यक्ष शूरबीर सिंह भंडारी व उनकी टीम को बधाई।

इससे पूर्व सुबह 11 बजे माल रोड पर गढ़वाल टैरैस के निकट शोध संस्थान के तत्वावधान में चंद्र कुंवर वर्त्वाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।