टिहरी। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले देखे। दिनभर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी।
पहला मैच – गब्बर 11 बनाम नकोट 11
पांचवें दिन का पहला मैच गब्बर 11 और नकोट 11 के बीच खेला गया।
गब्बर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और 10 ओवर में 129 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नकोट 11 की टीम मात्र 10 ओवर में 81 रनों पर ऑलआउट हो गई।
गब्बर 11 ने शानदार जीत दर्ज की और हिमांशु “मैन ऑफ द मैच” चुने गए।
दूसरा मैच – सीधा मौत 11 बनाम नकोट 11
पांचवें दिन का दूसरा मुकाबला सीधा मौत 11 और नकोट 11 के बीच हुआ।
सीधा मौत 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 8 ओवर में 131 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नकोट 11 की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 8 ओवर में ही 135 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
इस मैच में अतुल नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया और “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।
महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी में चल रहे इस टूर्नामेंट का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। गब्बर 11, नकोट11 जैसी टीमें अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रही हैं।
Recent Comments