टिहरी। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी में खेले जा रहे मुकाबलों में दर्शकों ने रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ उठाया।
पहले मैच में नकोट 11 और खाकी वॉरियर्स 11 के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। नकोट 11 ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। खाकी वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 127 रनों का मजबूत लक्ष्य बोर्ड पर खड़ा किया। जवाब में नकोट 11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 90 रनों पर सिमट गई।
खाकी वॉरियर्स ने यह मुकाबला शानदार तरीके से अपने नाम किया।
इस मैच में 80 रन की पारी खेलने वाले रवि को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरे मैच में बजरंग 11 और रॉयल 11 गजा आमने-सामने थे। रॉयल 11 गजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बजरंग 11 ने 10 ओवर में 139 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में रॉयल 11 गजा की टीम 139 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी, लेकिन मात्र 89 रनों पर ही सिमट गई।
बजरंग 11 ने यह मैच भी शानदार जीत के साथ अपने नाम किया।
इस मुकाबले के ‘मैन ऑफ द मैच’ रवि लक्की रावत बने जिन्होंने 43 रन बनाए।

तीसरे मैच में बजरंग 11 का सामना गब्बर 11 चंबा से हुआ। बजरंग 11 ने 10 ओवर में 158 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में गब्बर 11 चंबा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 81 रनों पर ही ढेर हो गई।
बजरंग 11 ने लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रवि लक्की रावत चुने गए, जिन्होंने 48 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए।