टिहरी।
महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट समिति के तहत 26 सितंबर 2025 को आयोजित मैचों में बजरंग 11 ने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया।
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला नरसिंह देव क्लब चमियाला और बजरंग 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बजरंग 11 के कप्तान रोहित मेहरा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 150 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्ष पर दबाव बना दिया। जवाब में नरसिंह देव क्लब चमियाला मात्र 135 रन ही बना पाई। इस मैच में गोलू चट्टान ने मात्र 6 गेंदों में 34 रन जड़े और 2 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।
वहीं, इसी दिन टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खाकी वॉरियर्स और बजरंग 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एक बार फिर बजरंग 11 के कप्तान रोहित मेहरा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के इस मैच में बजरंग 11 ने 201 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाया, जिसमें रोहित मेहरा ने 46 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में खाकी वॉरियर्स की टीम 12 ओवर में मात्र 113 रन ही बना सकी। बजरंग 11 ने यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ आनंद रहे, जिन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर 52 रन जड़े और 2 विकेट चटकाए।
बजरंग 11 के लगातार धमाकेदार प्रदर्शन ने टूर्नामेंट में रोमांच और बढ़ा दिया है, और अब दर्शकों को उनके फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार है।
Recent Comments