देहरादून- साइबर अपराधियों ने अब उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नाम का सहारा लेकर नया जाल बिछा दिया। आरोप है कि लिंकडिन पर किसी ने “इंटर्नशिप ऑफर” वाला फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवाओं को लुभाया और खुद को सांसद से जुड़ा बताकर सरकारी कार्यक्रमों के पास दिलाने का प्रलोभन दिया।

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध प्रोफाइल पर 15 अगस्त को संसद परिसर दिखवाने और गणतंत्र दिवस परेड की वीआईपी एंट्री दिलाने जैसी सुविधाएं मिलने का दावा किया गया। इसी बहाने कई लोगों से संपर्क कर रकम ऐंठने की कोशिश की गई।

मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि लिंकडिन प्रोफाइल से जुड़े की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इसके पीछे काम कर रहे नेटवर्क की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।