टिहरी। “लखवाड़ बाँध प्रभावित काशतकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा” के तत्वाधान में आज दिनांक 19नवंबर2025 को परियोजना स्थल लोहारी में लगातार 27वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । सभी प्रभावित काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं द्वारा लगातार 24/10/2025 से अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमें स्थाई रोजगार, नई भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर सुनिश्चित किया जाना, स्थानीय प्रभावितो को कम्पनी में रोजगार मुहैया करवाने जैसे तमाम मुद्दे सम्मिलित हैं,जिसमें कुछ मामले शासन स्तर के हैं और कुछ मामलों पर काश्तकारों की सहमति दर्ज हुई जबकि कुछ मांगों पर अभी सहमति दर्ज नहीं हुई है।

जिस कारण समस्त काश्तकारों का यह फैसला है कि यह धरना इसी प्रकार चरणबद्ध रूप से चलता रहेगा। शासन प्रशासन द्वारा काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की अनदेखी की जा रही हैं, जिससे सभी प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विगत 27 दिनों से आंदोलनरत काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की सुध लेने शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अबतक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है, जो कि शासन प्रशासन के अड़ियल रवैए व हठधर्मिता को उजागर करता है।
सभी बांध प्रभावितों का कहना है कि ज़ब तक उनकी सभी मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तब तक ये आंदोलन इसी प्रकार सुचारु रूप से चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा तथा आवश्यकतानुसार आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आज धरना स्थल पर महेंद्र पुंडीर, आनंद तोमर, आनंद रावत, सुरेंद्र सजवान बीडीसी प्रतिनिधि, गोविंद सिंह चौहान,सुरेश रावत, अधिवक्ता दीपक रावत, संदीप तोमर, कमल रावत, प्रीतम रावत, मुन्ना सिंह रावत, प्रदीप भंडारी, जसवीर सिंह, शूरवीर सिंह तोमर, रविंद रावत, संजय तोमर, सचिन तोमर, नवीन, सतपाल सिंह, सतीश राणा आदि उपस्थित रहे।