सीएम धामी बोले—सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व ने अखंड भारत की नींव रखी
देहरादून/वडोदरा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात के वडोदरा स्थित साधली में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च एवं सरदार गाथा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अथक समर्पण से स्वतंत्र भारत की अखंडता की नींव रखी। खेड़ा और बारदोली के किसान आंदोलनों में उनके नेतृत्व ने उन्हें देश का सच्चा जन-नायक स्थापित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को नए आयाम मिल रहे हैं और सरदार पटेल के सपनों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव को सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्र सरकार निरंतर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू वाघाणी सहित कई वरिष्ठजन एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।


Recent Comments