मुख्यमंत्री ने कहा—भविष्य की पीढ़ियां उनके अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेती रहेंगी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल रावत का अदम्य साहस, निर्णायक नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण हमेशा उत्तराखंड और पूरे देश के लिए गौरव का विषय रहेगा।

सीएम धामी ने जनरल रावत को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल बताते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास और देहरादून की विधायक सविता कपूर भी उपस्थित रहीं। सभी जनप्रतिनिधियों ने जनरल रावत के योगदान को राष्ट्र की सुरक्षा और सैन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण बताया।


Recent Comments