टिहरी। लखवाड बांध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार 46 दिनों से अपनी नैतिक एवं मौलिक मांगों को लेकर आंदोलनरत है, जिसमें हमारी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन चल रहा है, स्थाई रोजगार, कार्यदायी संस्था एलएनटी में अस्थाई रोजगार, न्यू अधिकरण, बहार किए गए श्रमिकों की बहाली, रोड कनेक्टिविटी, अनुदान अनुग्रह राशि अन्य प्रमुख मांगे हैं। लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि 46 दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा काश्तकारों के हितों में कोई ठोस निर्णय नहीं दे पायी, एक ही परियोजना में अलग-अलग नीति जोकि प्रभावित काश्तकारों के साथ एक प्रकार का छलावा है, जो कि बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं होगा, भूमि अधिकरण पारदर्शिता अधिनियम 2013 के अनुसार कुटुंब को मिलने वाला लाभ, से भी प्रभावित काश्तकारों को वंचित किया जा रहा है, जिसमें काश्तकारों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है, जो की बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है।
जल विद्युत निगम और एलएनटी कंपनी के साथ माननीय विधायक विकास नगर की अध्यक्षता में मोर्चे के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बैठक की गई थी जिसमें कार्यदायी संस्था एलएनटी कंपनी से संपूर्ण बातचीत के बाद भी काश्तकारों के कुछ बिंदुओं को नजर अंदाज कर रही है जो की समस्त प्रभावित काश्तकारों के साथ घोर अन्याय है माननीय विधायक जी की बातों को अनदेखा किया जा रहा है जो की एक सोचनीय विषय है। समस्त लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार बेरोजगार युवा एवं मातृशक्ति का कहना है यदि समय रहते हमारी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन को कहीं चरणों में चरणबद्ध किया जाएगा और आगे इसकी गति को भी बढ़ाया जाएगा।
आज धरना स्थल पर राकेश राणा, सुरेश रावत धीरज रावत आनंद तोमर संदीप तोमर बबलू तोमर जगत लाल डोगरा अनिल पवार सोवत सिंह तोमर ऋषभ रावत प्रदीप भंडारी शेर सिंह राजेंद्र तोमर कपिल तोमर मेडि तोमर अजवीर रावत सचिन तोमर सुरवीर तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।


Recent Comments