नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ-साथ विराट कोहली एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और यह साबित कर दिया कि दबाव के हालात में वह आज भी भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने न सिर्फ टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।
बड़े रन चेज में विराट की बादशाहत
300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में बेजोड़ बन चुका है। ऐसे मुकाबलों में उन्होंने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। इस श्रेणी में उनका औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही उन्हें दुनिया के अन्य दिग्गज बल्लेबाजों से अलग पहचान दिलाते हैं। सात शतक और कई मैच जिताऊ पारियां इस बात की गवाही देती हैं कि बड़े लक्ष्य विराट के लिए चुनौती नहीं, बल्कि अवसर होते हैं।
रिकॉर्ड्स की लंबी कतार में नया अध्याय
इस मैच के दौरान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लिए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। खास बात यह रही कि कोहली ने यह उपलब्धि बेहद कम पारियों में हासिल कर ली, जिससे उनकी निरंतरता और फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। वनडे क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में भी विराट सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं और दिग्गजों की सूची में तेजी से ऊपर चढ़ते जा रहे हैं।
मैच का हाल
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा मजबूत नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाए रखा।
विराट ने तेजी से अर्धशतक पूरा किया और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहे। शतक की ओर बढ़ते हुए वह दुर्भाग्यवश नब्बे के आसपास आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भी भारतीय पारी लय में रही। श्रेयस अय्यर ने भी उपयोगी योगदान दिया, जबकि अंत में केएल राहुल ने धैर्य दिखाते हुए विजयी शॉट लगाकर भारत को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने मेहमान टीम लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज की शुरुआत शानदार अंदाज में की, वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े मुकाबलों में उनका कद सबसे ऊंचा है।


Recent Comments