मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

सोमवार शाम करीब 4 बजे मसूरी में भारी बारिश से कैम्‍पटी फाल में उफान आ गया। इस दौरान विभिन्न झरनों में स्नान करने वाले पर्यटकों और मुख्य झरने के आसपास के दुकानदारों को कैंपटी थाने की मुस्तैदी से हटा लिया गया. इस दौरान दो पर्यटक और कुछ पुलिस कर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंस गए। जिन्हें झरने में पानी कम होने पर वहां से निकाला गया।

उत्तराखंड में बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार शाम चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदली । पानी कैम्‍पटी फाल पहुंचने से पहले ही वहां विभिन्न झरनों में नहा रहे पर्यटकों तथा मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से वहां से कैम्‍पटी थाना पुलिस की मुस्तैदी से हटा लिया गया।

इस संबंध में एसएचओ कैम्‍पटी नवीन चंद जुराल ने बताया कि कैम्‍पटी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई, लेकिन मसूरी के कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट व बिनोग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना को भांपते हुए पुलिस ने कैम्‍पटी फाल के विभन्न झरनों पर नहा रहे पर्यटकों और मुख्य झरने के आस पास के दुकानदारों को वहां से हटा लिया ।

इस बीच कैंम्‍पटी फाल में पानी काफी बढ़ गया। जिससे कुछ पुलिसकर्मी और दो बुजुर्ग पर्यटक महिलाएं झरने के दूसरे छोर पर फंस गईं। करीब दो घंटे तक वे वहीं फंसे रहे। दो घंटे बाद जब झरने में पानी कम हुआ तो पुलिसकर्मियों और पर्यटकों को बाहर निकाला जा सका।