देहरादून, 18 सितम्बर, PAHAAD NEWS TEAM
सुश्री करिश्मा राणा पुत्री श्री जयवीर सिंह राणा, निवासी सुवाखोली, उत्तराखण्ड द्वारा 04 सितम्बर, 2021 को 6000 मीटर (19500 फीट) ऊचें पर्वत पर पहुचकर कामयाबी हासिल की गई थी। श्री गणेश जोशी, मंत्री, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के आवास/कैंप कार्यालय, देहरादन में मुलाकात की गई। सुश्री करिश्मा राणा की कामयाबी हेतु श्री गणेश जोशी, मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार एवं श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व विधायक, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र द्वारा उनकी सराहना के साथ-साथ उन्हें सम्मानित किया गया एवं अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। और आश्वस्त किया गया कि उन्हें समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा उचित सहायता प्रधान की जायेगी।


Recent Comments