देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा सीधी भर्ती की घोषणा की गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को आरक्षक के पद पर 1521 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक पत्र लिखा गया है। ऐसे में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले कुछ दिनों में पुलिस सीधी भर्ती के आयोजन की प्रक्रिया शुरू करेगा.

उत्तराखंड पुलिस विभाग में सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2020 से कोरोना काल के कारण लंबित है। ऐसे में सोमवार की देर शाम जैसे ही सामान्य दिनचर्या शुरू हुई पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कार्मिक विभाग समेत संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए पुलिस में सीधी भर्ती की घोषणा की.

इन पदों पर होगी सीधी भर्ती : पुलिस मुख्यालय के अनुसार आरक्षी कॉन्स्टेबल संवर्ग के अंतर्गत होने वाली सीधी भर्ती में जनपदीय (नागरिक पुलिस) में (पुरुष) 785 और पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291 जबकि फायरमैन पुरुष के 291 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

वहीं इन रिक्त पदों पर महिलाओं के लिए 133 पद स्वीकृत करने के साथ ही कुल 445 पदों पर भर्ती के अलावा पुलिस की विभिन्न इकाइयों में कुल 1521 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा. इस सीधी भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग, उत्तराखंड को पत्र भेजकर सोमवार देर शाम संबंधित विषय पर आगे की कार्रवाई की जानकारी दी गई.

2020 से सीधी भर्ती की कवायद: उत्तराखंड पुलिस विभाग में सीधी भर्ती की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्ष 2020 के महाकुंभ से पहले जारी है. हालांकि, कोरोना काल के कारण सीधी भर्ती की प्रक्रिया कोविड-19 के अनुसार पूरी नहीं हो सकी. ऐसे में कोविड-19 में अनलॉक की प्रक्रिया सामान्य होने के कारण पुलिस विभाग में सीधी भर्ती की घोषणा की गई है.