श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला कैंपस ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अपनी पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए गणित में कटऑफ 86.2 फीसदी और बायो ग्रुप के लिए 83.8 फीसदी रही। ऐसे में सभी छात्रों को 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करने का निर्देश दिया गया है.

उत्तराखंड भद्रकाली मंदिर देवीकोल ब्रेकिंग न्यूज़ : मां भद्रकाली मंदिर नैनबाग में मूर्ति स्थापना को लेकर महायज्ञ 7 अक्टूबर से 
उत्तराखंड भद्रकाली मंदिर देवीकोल ब्रेकिंग न्यूज़ : मां भद्रकाली मंदिर नैनबाग में मूर्ति स्थापना को लेकर महायज्ञ 7 अक्टूबर से
बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट में गणित समूह में 380 और बायो ग्रुप में 394 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीएससी प्रथम समेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. एससी सती ने प्रथम वरीयता सूची घोषित की है । उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के छात्रों की मेरिट गणित में सबसे अधिक 99.4 प्रतिशत और न्यूनतम 86.2 प्रतिशत रही ।
वहीं बायो ग्रुप में सबसे ज्यादा 97.4 फीसदी और सबसे कम 83.8 फीसदी रही । साथ ही, गणित वर्ग में ईडब्ल्यूएस की कट-ऑफ मेरिट 61 प्रतिशत, एससी छात्रों की 55.8 प्रतिशत और ओबीसी छात्रों की 55.8 प्रतिशत थी। वहीं बायो ग्रुप में ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ मेरिट 51 फीसदी, ओबीसी 62 फीसदी, एससी 61.6 फीसदी और एसटी 58.6 फीसदी कट ऑफ मेरिट रही।
प्रोफेसर सती ने बताया कि संबंधित कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. इसके साथ ही अपने शैक्षणिक दस्तावेजों, प्रवेश, चरित्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्रों की मूल प्रति की फोटोकॉपी परिसर के उद्घाटन पर संकाय के कार्यालय में जमा करनी होगी।


Recent Comments