देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

राजधानी के रेल यात्रियों को अब कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों में से दो देहरादून-हावड़ा और देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस अब देहरादून के बजाय ऋषिकेश से चलेंगी। इसके अलावा देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस का भी संचालन देहरादून की जगह हरिद्वार से किया जाएगा। ऐसे में अब देहरादून के रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी.

बता दें कि पहले ये तीनों ट्रेनें देहरादून से चलती थीं। लेकिन हरिद्वार कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए इन तीनों ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश से किया जा रहा था. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि हरिद्वार कुंभ खत्म होने के बाद इन ट्रेनों का संचालन देहरादून से होगा, लेकिन अब रेलवे ने अपना फैसला बदल दिया है।

नए टाइम टेबल के मुताबिक अब देहरादून-हावड़ा और देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन देहरादून के बजाय ऋषिकेश से होगा। वहीं देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस का संचालन भी हरिद्वार से ही किया जाएगा।

देहरादून रेलवे अधीक्षक सीताराम सोनकर का कहना है कि अभी तक ये सभी ट्रेनें देहरादून से चलती थीं। अब यह ट्रेन हरिद्वार और ऋषिकेश से चलेगी। ऐसे में देहरादून के यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी। क्योंकि अब यात्रियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश जाना होगा।