देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर कोई जल्दी नहीं है. बारात तैयार होने दें और जब जयमाला का समय आएगा तो दूल्हे का चेहरा भी साफ नजर आएगा. प्रीतम ने यह भी कहा कि बीजेपी ने भले ही लाखों नारे लगाए हों, लेकिन कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर चल रहे विवाद पर प्रीतम ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है.

कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व वाले लोगों में से है। पास खड़े पूर्व सीएम हरीश रावत को देखकर प्रीतम ने कहा, जयमाला का वक्त आने दो, दूल्हे का मुंह भी सबके सामने आ जाएगा. अब दूल्हे ने सेहरा पहन रखा है। सेहरा का उदय जयमाला के समय ही होता है। मालूम हो कि सीएम के चेहरे को लेकर प्रीतम और पूर्व सीएम हरीश रावत समर्थकों के बीच काफी खींचतान चल रही है. दोनों नेताओं के समर्थक भावी सीएम के तौर पर अपने-अपने नेताओं के लिए प्रचार कर रहे हैं.

न कुछ देखा और न ही कुछ बात की

काफी दिनों बाद राजीव भवन आए प्रीतम रविवार को आकर्षण का केंद्र रहे, लेकिन प्रीतम और हरीश के बीच दूरियां भी साफ नजर आईं। मंच पर एक साथ बैठकर कैंपस में कुछ देर साथ रहे लेकिन प्रीतम रावत से कटे ही रहे। जब मीडिया ने पार्टी में गुटबाजी पर सवाल उठाया तो प्रीतम ने मुस्कुराते हुए कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है, गुटबाजी नहीं. गुटबाजी देखनी है तो बीजेपी में जाइए। जहां मंत्रियों, विधायकों और नेताओं का असंतोष साफ नजर आ रहा है.