रुद्रपुर , PAHAAD NEWS TEAM

विधानसभा आम चुनाव-2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसमें गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है. वहीं एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिस कारण संबंधित अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी युगल किशोर पंत ने चुनाव कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही पाए जाने पर उक्त कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गन्ना विकास निरीक्षक को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को चुनाव नियंत्रण कक्ष और मतगणना स्थल पर नेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए.

पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण के लिए रोस्टर तैयार करना, कर्मियों का डाटा फीड करना, आवाजाही के लिए वाहनों की व्यवस्था करना, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था और भोजन की जांच, पोस्टल बैलेट पेपर, सीविजिल एप, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, कम्युनिकेश प्लान, निर्वाचन कंट्रोल रूम, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।