देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में प्राथमिक स्तर की शिक्षा यानी कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल अब पहले की तरह ही खुलेंगे. अभी तक कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों का संचालन मात्र 3 घंटे ही हो रहा था। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

एक तरफ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग अब छोटी कक्षाओं को विधिवत चलाने के आदेश दे रहा है. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलेंगी.

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों को भौतिक आधार पर 3 घंटे के लिए खोलने के आदेश जारी किए गए थे. अब इन आदेशों में संशोधन करते हुए पहले की तरह निर्धारित समयावधि के लिए कक्षाएं खोलने के नए आदेश जारी किए गए हैं.

खास बात यह है कि एक तरफ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग स्कूलों को पहले की तरह खोलने का आदेश दे रहा है. ऐसे में अगर अब मामले बढ़ते हैं तो शिक्षा विभाग के लिए कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों का संचालन कराना बेहद मुश्किल होगा.