धनोल्टी , PAHAAD NEWS TEAM
धनोल्टी विधानसभा में कांग्रेस संगठन प्रखंड इकाई नैनबाग के अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने को लेकर आपसी विद्रोह के स्वर सामने आए. जिस पर राज्य संगठन ने जांच कमेटी गठित कर नैनबाग पहुंचकर कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोला .
.
लोक निर्माण विभाग नैनबाग में नरेन्द्रजीत सिंह बिद्रा प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नैनबाग तथा जांच समिति के रूप में राज्य महमत्री अतोल सिंह रावत नैनबाग में पहुंचे । जहां सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कमरों में बुलाकर सबके विचार जाने हैं। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रखंड इकाई नैनबाग के अध्यक्ष पद के प्रति अपने सुझाव दिए.
हुई बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद भी सामने आए और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता अलग-अलग गुटों में नजर आए. जो विधानसभा चुनाव में खुली कलह के संकेत दे रहे हैं.
नरेंद्रजीत सिंह बिद्रा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी स्थायी रूप से नहीं रहता है, लेकिन संगठन द्वारा लिए गए निर्णय से परिवार में छोटे-छोटे झगड़े होते रहते हैं। इधर, सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में संगठन की मजबूती के लिए अलग-अलग सुझाव लिए गए हैं.
प्रदेश महासचिव अतुल रावत ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को साथ आना चाहिए. संगठन में उतार-चढ़ाव आम बात है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गया है.
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुंवर सिंह चौहान , जोत सिंह रावत प्रदेश सचिव, सीमा पंवार महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, नव निर्वाचित अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन लाल नौटियाल , कुंवर सिंह भंडारी ,पूर्व ब्लाक अध्यक प्रदीप कवि ,लाखी सिंह ,मनोज गौड ,जगत पंवार, शरण सिंह पंवार ,विनोद नौटियाल ,अनिल कैन्तुर, सूरत सिंह सजवाण ,संजीव नौटियाल, एडवोकट हुकम सिंह रावत, गम्भीर सिह रावत ,शांती मलियाल ,त्रेपन सिंह, जबर सिंह, मोहन लाल निराला ,सुरेश ,विनाद राणा, सुमन लाल बर्मा, दिनेश रावत, बिक्रम सिंह कैन्तुरा ,शांती मलियाल, हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।


Recent Comments