उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM
गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास एक कार बर्फ में फिसलने से करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही हर्षिल पुलिस समेत सेना के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. संयुक्त रेस्क्यू में कार में सवार दो महिलाओं और एक व्यक्ति को बचा लिया गया और सेना के अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, समाचार लिखे जाने तक एक युवक कार के अंदर फंसा हुआ है. उसे कार से निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सेना के एक आला अफसर की है। जो अपने परिवार के साथ हर्षिल पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि कार पेड़ से टकराकर रुक गई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना गुरुवार देर शाम की है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।


Recent Comments