धनोल्टी , PAHAAD NEWS TEAM

धनोल्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए प्रीतम पंवार का नैनबाग क्षेत्र में पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार भव्य स्वागत एवं समर्थन किया विधायक प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि धनोल्टी विधानसभा की देव तुल्य जनता के आशीर्वाद व भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थन से उन्हें पार्टी ने अवसर दिया है जिससे वह पूरी तरह ईमानदारी के साथ खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि धनोल्टी विधानसभा में विगत 5 वर्षों में मेरे द्वारा धनोल्टी विधानसभा में विकास के कहीं कामों को किया गया है जिसमें की मसोन द्वार गढ़ मोटर मार्ग दुधली डिबोगी मोटर मार्ग जोकि विगत कई वर्षों से लंबित पड़े हुए थे जो कि भाजपा कार्यकाल में मेरे द्वारा पूर्ण हुए आज नैनबाग क्षेत्र के लालूर , सिलवाड पट्टी के कई गांव गांव का भ्रमण किया

जोश से भरपूर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार प्रीतम पवार को धनोल्टी विधानसभा से कई हजार वोटों के साथ जिताने का संकल्प लिया इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष टिहरी श्याम सिंह पवार भाजपा के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह रमोला भाजपा महामंत्री करण कंडारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद मसूरी कुलदीप रावत,धीरेंद्र पवार अजीत कंबोज मनोज पवार,आदि लोग मौजूद थे