धनोल्टी , PAHAAD NEWS TEAM

निर्दलीय प्रत्याशी महावीर सिंह रांगड का धनोल्टी विधान सभा में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जारी है। निर्दलीय प्रत्याशी महावीर सिंह रांगड ने भारी बारिश के बीच में कई गांव में जनसंपर्क किया और स्थानीय लोगों से चुनाव चिह्न अनानास पर मतदान करने की अपील की। भ्रमण के दौरान महावीर सिंह रांगड ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है। क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सेवायें, बदहाल सड़कें एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकताओं में होगा। क्षेत्र के कहीं और लोगो ने भी महावीर सिंह रांगड को समर्थन दिया है।

धनोल्टी में महावीर सिंह रांगड ने दोनो दलों के पसीने छूटा रखे है जनता का भारी सपोर्ट मिल रहा है। पिछले कुछ दिनो से महावीर सिंह रांगड के साथ जनाधार बढ़ रहा है. जिससे दोनो राष्ट्रीय पार्टियों के माथे पर बल पड़ने लग गए है।

कुछ दिन पहले पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड़ ने धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था । इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। मैंने धनोल्टी विधानसभा में विगत कई वर्षों से कई विकास कार्यों को अंजाम दिया है। धनोल्टी विधानसभा की जनमानस की मांग और मां सुरकंडा देवी के आशीर्वाद से धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। अब काफिला निकल चुका है। जीत कर ही दम लूंगा।