पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM
14 फरवरी को हुए मतदान में कनार के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. जिसके बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कनार के ग्रामीणों के गुस्से को जायज ठहराते हुए कहा कि इस चुनाव में कनार समेत कई गांवों ने वोट नहीं दिया है, उनका गुस्सा पूरी तरह जायज है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं खुद कनार का गवाह हूं। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए वन विभाग को जंगल के अंदर से सड़क लेने की अनुमति देकर पैसे दिए थे। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद वह कार्य आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने कनार वासियों से कहा कि मैं आपसे क्षमा मांग रहा हूं। लेकिन अगर कभी कनार की देवी मुझ पर कृपा करती हैं और मेरे हाथ में लगाम आ जाती है, तो मैं कनार के लिए एक सड़क जरूर बनाऊंगा।
साथ ही जिन गांवों ने चुनाव का बहिष्कार किया है, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम उन गांवों से बातचीत शुरू करेंगे और पता लगाएंगे कि उन्होंने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल क्यों नहीं किया.


Recent Comments