पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM
यूक्रेन में फंसी पिथौरागढ़ की तनुश्री पांडे गुरुवार को सकुशल घर लौट आई हैं. तनुश्री यूक्रेन में अपना मेडिकल फर्स्ट ईयर कर रही हैं। वहीं पिथौरागढ़ पहुंचने पर तनुश्री का उनके परिवार वालों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और केक काटकर जश्न मनाया. तनुश्री के घर पहुंचने पर परिवार ने राहत की सांस ली।
यूक्रेन से घर पहुंची तनुश्री ने बताया कि लड़ाई शुरू होने के बाद से ही वह काफी डरी हुई थीं. भारत पहुंचते ही उन्होंने राहत की सांस ली। तनुश्री ने घर पहुंचने और घरवालों से मिलने पर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही तनुश्री ने सरकार से यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को निकालने की मांग की है.
तनुश्री के परिवार वाले भी उनके सुरक्षित घर पहुंचकर काफी भावुक नजर आए। परिवार ने उन्हें सकुशल घर पहुंचाने के लिए सरकार का आभार भी जताया। साथ ही इस मौके पर सभी ने केक काटकर तनुश्री की घर वापसी का जश्न मनाया।
तनुश्री ने बताया कि लड़ाई शुरू होने के बाद से ही वह काफी डरी हुई थीं. भारत पहुंचते ही उन्होंने राहत की सांस ली। तनुश्री ने घर पहुंचने और घरवालों से मिलने पर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही तनुश्री ने सरकार से यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को निकालने की मांग की है..


Recent Comments