चकराता, PAHAAD NEWS TEAM
चकराता प्रखंड क्षेत्र के चांजोई में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए मोटर मार्ग का निर्माण खतरे का सबब बन गया है. मोटर निर्माण के चलते यहां जमीन धंसना शुरू हो गई , जिससे प्राथमिक विद्यालय को खतरा है। स्कूल परिसर तक पहुंच चुके धंसाव को रोकने के लिए संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
इन दिनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांजोई के निचले हिस्से में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते यहां जमीन धंस रही है प्राथमिक विद्यालय भी ढहने की चपेट में आ गया है। स्कूल का प्रांगण आधे से ज्यादा धंस चुका है। ग्रामीण प्रताप सिंह, मनोहर सिंह, सरदार सिंह, माधो सिंह ने बताया कि स्कूल में तीस बच्चे पढ़ते हैं. जिस गति से धंसाव हो रहा है उसे देखते हुए विद्यालय प्रांगण कभी भी भरभराकर धंस सकता है। जिसके बाद स्कूल की इमारत भी खतरे में पड़ जाएगी। बताया कि पीएमजीएसवाई के कलसी कार्यालय से कटाव रोकने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन विभाग नौनिहालों के खतरे को लेकर लापरवाह बना हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो पीएमजीएसवाई कार्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी। उधर, पीएमजीएसवाई के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र टम्टा ने कहा कि कटाव रोकने के लिए संबंधित एसडीओ को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे.


Recent Comments