मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा की ओर से शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क यातायात सुरक्षा, जन जागरूकता एवं अस्थि संयुक्त रोग एवं महिला रोग पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित शिविर का उद्घाटन पद्मश्री वरिष्ठ आर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डा.वीकेएस संजय, डा. गौरव संजय, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सड़क यातायात सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए डॉ. गौरव संजय ने कहा कि सड़क हादसों के पीछे मुख्य कारण लापरवाही के साथ-साथ नींद और नशीले पदार्थों का सेवन है। इसलिए, यदि वाहन सीमित गति से चलाया जाता है, तो दुर्घटना की स्थिति में जानमाल के नुकसान का जोखिम कम होता है, जबकि तेज गति में जान-माल के नुकसान की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि जब भी आप वाहन चलाएं तो मोबाइल का प्रयोग न करें, सीट बेल्ट जरूर लगाएं, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, रात में वाहन चलाने से बचें। उन्होंने परियोजना के माध्यम से वाहन चलाने में लापरवाही के कारण हुए हादसों को दिखाकर लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर पद्मश्री डॉ. वीकेएस संजय ने कहा कि पीठ दर्द और हड्डी रोग की समस्या पहाड़ों में ज्यादा होती है, वहीं रीढ़ की समस्या भी ज्यादा होती है क्योंकि पहाड़ों में महिलाएं ज्यादा मेहनत करती हैं, बोझ ज्यादा लाती हैं, वही पुरुष भी भारी काम करते हैं । और वनज ले जाते हैं जिससे कमर दर्द की समस्या अधिक होती है।व स्लिपडिस्क हो जाता है। इससे बचने के लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वजन उठाते समय पैर मुड़े हुए हों, सीधे वजन न उठाएं, अगर आप जिम जाते हैं तो ज्यादा वजन न उठाएं और रोजाना व्यायाम करें, भुजंग आसन करें। इस अवसर पर उन्होंने 55 से अधिक लोगों को हड्डी रोग और जोड़ों के रोगों का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक उपाय बताए। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता ने 25 से अधिक महिलाओं की जांच कर इलाज किया। कार्यक्रम में डॉ. संजय और डॉ. गौरव को सम्मानित किया गया और उनके सम्मान में सम्मान पत्र दिया गया. इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने शिविर में आए चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां जो जानकारी दी जा रही है उसे जीवन में लागू किया जाए ताकि भविष्य में होने वाली परेशानी से बचा जा सके.

भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सभासद मदन मोहन शर्मा, अरविंद सेमवाल, माधुरी शर्मा, नमिता कुमाई, राकेश अग्रवाल, आलोक मेहरोत्रा, आनंद प्रकाश, पुष्पा पुंडीर, सतीश ढौडियाल, राजेश्वरी नेगी, भरोसी रावत, मंजू चौहान, सुनीता डबराल, मनोज रेंगवाल, नरेंद्र पडियार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.